अनुवादकीय
यह पुस्तक डॉ बी आर अम्बेडकर द्वारा मूल रूप से अंग्रेजी में लिखित "Buddha and His Dhamma" का सरल हिंदी रूपांतर है | इस रूपांतरण का मूल सन्दर्भ कोलंबिया उनिवर्सिटी की साईट www.columbia.edu से लिया गया है जिसका वेब एड्रेस http://www.columbia.edu/itc/mealac/pritchett/00ambedkar/ambedkar_buddha/index.html है |
इस पुस्तक को अनुवादित करने में Google Translator Toolkit की सहायता ली गयी है , जिससे अनुवादन कार्य आसान हो गया है | इस स्व-अनुवादन में सुधार कार्य आवश्यक है , जो किया जा रहा है तथा प्रगति पर है | इस कार्य में अति रूचि रखने वाले अंग्रेजी व हिंदी जानने वाले इस अनुवादन कार्य को सुधारने में सहयोग दे सकते है | इसके लिए Google Translator Toolkit का उपयोग किया जा सकता है , जिससे अंग्रेजी के वेब पृष्ठ अपलोड किये जा सकते हैं | यह पृष्ठ Google Translator Toolkit द्वारा स्वत: ही अनुवादित कर दिया जायेगा | इस अनुवाद को अधिक अर्थपूर्ण बनाने के लिए सुधार की आवश्यकता होगी |हालाँकि उचित अनुवादन एवं सुधार के लिए यथोचित प्रयास किया जा रहा है , फिर भी किसी त्रुटि के लिए अनुवादक गण ही जिम्मेदार है | यदि लेखक की अंग्रेजी की मूल पुस्तक में निहित तथ्य एवं सन्देश को संप्रेषित करने में असमर्थता होती है तो उसे इस अनुवादन की ही कमजोरी समझा जाये |
सम्बुद्ध एवं प्रबुद्ध पाठको से इस अनुवादन सुधार कार्य में सहयोग के लिए आग्रह एवं अपेक्षा की जाती है, किसी भी सम्बंधित अनुवाद या अनुवादांश को buddhambedkar@gmail.comm पर संप्रेषित किया जा सकता है तथा यह भी अपेक्षा की जाती है की समस्त पाठकों के लिए यह प्रयास उपयोगी सिद्ध होगा |
- अनुवादक गण
भारत में जातीयता के कलंक से अगर मुक्त होना है, समतामूलक समाज की स्थापना में अपना योगदान देना हो, तो ये आवश्यक है कि बाबा साहिब डॉ बी आर आंबेडकर और महामानव बुद्ध के बतलाये मार्ग को ठीक से समजना होगा! और तभी भारत के लोगों में समानता, स्वतन्त्रता & बंधुत्व कि स्थापना हो सकती है और देश के लोग भी भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकते हैं! झूठे चुनावी घोषणापत्रों से कुछ नहीं होना है. लोभ व लालच को छोरना होगा.
ReplyDeleteJai bheem
ReplyDeleteJai Bhim
ReplyDelete